खड़गपुर नगरपालिका चुनाव 2022 : प्रचार के अंतिम दौर में उम्मीदवारों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रविवार को होने वाले खड़गपुर नगरपालिका चुनाव के लिए प्रचारकार्य गुरुवार को अंतिम दौर में पहुंच गया। शुक्रवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। लिहाजा अंतिम चरण में उम्मीदवारों ने पूरी ताकत प्रचार और मतदाताओं से संपर्क में झोंक दी। वार्ड 13 के टीएमसी उम्मीदवार वेंकट रमन्ना के समर्थन में पार्टी नेता व कार्यकर्ता रविन्द्र पार्क तथा हरिजन बस्ती में घर-घर गए और मतदाताओं से संपर्क साधा। इस अवसर पर शिक्षक नेता अनिमेष दे, एस. सूर्य प्रकाश राव तथा अरिंदम सिंहा आदि उपस्थित रहे।

पथसभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ सालों में वार्ड का आशातीत विकास हुआ है। इस बार जीतने पर अन्य कमियां पूरी कर दी जाएगी। शहर के दूसरे वार्ड भी गुरुवार को पूरे दिन चुनावी कोलाहल से परिपूर्ण हैं। जगह-जगह पथसभाओं के साथ ही उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत रूप से भी मतदाताओं से संपर्क साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =