#Kharagpur : लोगों के गुस्से का शिकार बने विधायक हिरण, प्रदीप को बताया दोषी

खड़गपुर : भारी बारिश और जल जमाव का जायजा लेने पहुंचे खड़गपुर सदर के सेलिब्रिटी विधायक हिरण चटोपाध्याय को जनता के गुस्से का शिकार बनना पड़ा। विधायक पीड़ितों के बीच तिरपाल और आहार वितरित करने शहर पहुंचे थे। इसी दौरान वार्ड ३१ और ३२ के बाशिंदों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। आरोप है कि सबसे ज्यादा प्रभावित होने के बावजूद विधायक यहां घर – घर नहीं गए।

जबकि विधायक का कहना है कि कल से ही वे जलमग्न इलाकों में जाकर राहत सामग्री बांट रहे हैं। उलटे उन्होंने पूर्व विधायक और पौरसभा प्रशासक प्रदीप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रामनगर की मोनिका ने कहा कि वे इधर – उधर घूम कर अपनी जिम्मेदारी पूरी करना चाहते हैं। बारिश में रामनगर डूब गया । आयमा में ज्यादातर लोगों के पक्के मकान हैं।

हमारे घर कच्चे हैं। विधायक गाड़ी से भी नहीं उतरे। क्या हम उन्हें गोली मार देंगे। हमें अपनी पार्टी आफिस बुला रहे हैं। हिरण ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढ़े छह साल से प्रदीप सरकार नगरपालिका चला रहे हैं। आखिर हजारों करोड़ रुपये कहां गए। दो दिन की बारिश में शहर डूब गया।

आखिर इतने रुपये क्या हुए। यह सवाल जनता का है। मैं इस सवाल को विधानसभा में उठाउंगा। प्रदीप सरकार ने कहा कि शहर की यह हालत रेलवे के चलते है। रेलवे की कोई योजना नहीं है। रेल इलाके में रेलवे काम करने नहीं देती। यदि वे सचमुच शहर का भला चाहते हैं तो हमें रेलवे से एन ओ सी दिलवा दें। खिचड़ी बांटने से किसका भला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =