Kolkata Hindi News, खड़गपुर : देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 9 में सामाजिक संस्था ” खड़गपुर आत्मजा फाउंडेशन ” की ओर से 100 जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़े और दवा के बॉक्स सौंपे गए।
इस अवसर पर खड़गपुर पुस्तक मेला समिति के महासचिव देवाशीष चौधरी, रंजीत मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक रूपेश बसु, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता शानू सिंह, मनोरंजन घोष,
शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अभिषेक रॉय चौधरी, शिक्षक तारकेश्वर दुबे, सोमनाथ महापात्रा, अभिषेक रॉय, सुभाष ठाकुर, खड़गपुर आत्मजा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
फाउंडेशन की सचिव जया दास सिंह ने कहा कि व्यक्ति कभी भी संगठन से बड़ा नहीं होता। समाज के लिए हमारा हर संभव प्रयास जारी रहेगा। अत्यधिक ठंड में सर्दी के कपड़े पाकर लाभार्थी बहुत खुश दिखे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।