Kharagpur : पुनर्वास की मांग पर प्रदर्शन, सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल – पांशकुड़ा राजमार्ग संख्या – ४ के संप्रसारण को लेकर मेचोगराम से घाटाल तक प्रभावित सैकड़ों दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग पर मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर्ेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया । छोटे व्यवसायी व दुकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था की मांग रखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में स्मार पत्र भी जमा कराया गया । बता दें कि प्रभावित व्यवसायी और दुकानदारों ने पिछले दिनों ” घाटाल – पांशकुड़ा राज्य सड़क पार्श्वस्थ क्षुद्र व्यवसायी समिति ” का गठन किया था । इसी के बैनर तले आंदोलन चलाया जा रहा है । इस अवसर पर आयोजित सभा को मुख्य रूप से समिति के सलाहकार व प्रवक्ता नारायण चंद्र नायक , अध्यक्ष शक्तिपद आदक और कार्यालय सचिव अंजन जाना ने संबोधित किया । प्रतिनिधिमंडल में नारायण नायक , शक्ति आदक , पुलिन साहू तथा कृष्ण मोहन माझी शामिल रहे ।

प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभागों के कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन करने के बाद स्मार पत्र जमा कराया । समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क का संप्रसार हो इसमें हमें आपत्ति नहीं है । लेकिन इससे प्रभावित होने वाले दुकानदारों के हितों का भी ख्याल रखना होगा । वैकल्पिक व्यवस्था और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − two =