अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना और लॉकडॉउन की विकट परिस्थिति में सबसे ज्यादा तंगी रेलवे ठेकेदार मजदूर को भी झेलनी पड़ी । ट्रेनों के बंद होने से रेलवे के कई ठेकेदार मजदूरों की नौकरी चली गई प रन्तु अभी कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने से भी ठेकेदार मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। इसी के विरोध में ठेकेदार मजदूरों ने आर सी ए एल यू खड़गपुर इकाई की ओर से खड़गपुर में बोगदा से लेकर डीआरएम कार्यालय के सामने जुलूस निकाला और धरना प्रदर्शन किया।
जिसमे कामरेड अनिल दास सहित मनोज धर, प्रदीप धर और अन्य नेता उपस्थिति थे। अनिल दास ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से लाकडाउन जैसी परिस्थिति में मजदूरों का काम बंद है, अभी कुछ मजदूरों को काम पर बुलाया गया परन्तु सभी को नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि लोकडाउन में सभी मजदूरों को उनकी मासिक आय प्रदान की जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कुछ मजदूरों को एक माह का वेतन मिला लेकिन सभी मजदूरों को नहीं।
सभी मजदूरों को टीकाकरण सहित अन्य मांगो को लेकर हम दिनाक 3/08/21 को खड़गपुर डीआरएम कार्यालय में स्मार पत्र जमा करेंगे। हम लगातार मजदूरों की आवाज को सरकार के सामने रखने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।