खड़गपुर : शहीद परिवार के प्रति जताई संवेदना, सौंपी सहायता राशि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले खड़गपुर के वीर सैनिक लांस नायक बाप्पादित्य खुंटिया के परिजनों के प्रति भारतीय स्टेट बैंक ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। बुधवार को बैंक की खड़गपुर रिजनल प्रबंधक सत्य प्रियदर्शी और कौशल्या की शाखा प्रबंधक चिरष्मिता सरकार के नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों की एक टीम ने शहीद परिवार से बारबेटिया स्थित उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और शहीद के माता-पिता की उपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी जॉली साहू खुंटिया के हाथों में 50 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर 2 सेना अधिकारी जे.के. बुदिहाल और सूबेदार चंचल ढाक भी उपस्थित थे।

बैंक अधिकारियों ने कहा कि बाप्पादित्य का डिफेंस सैलरी पैकेज अकाउंट उनके बैंक में था। इस पर दुर्घटनाजनित बीमा राशि तय होती है। इसी राशि का चेक परिवार को सौंपा गया। बैंक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी संस्थान पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने को तत्पर रहेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले खड़गपुर के बारबेटिया निवासी लांस नायक बाप्पादित्य कि लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में कुल 9 जवान शहीद हो गए थे।IMG-20220608-WA0014

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =