गजल
।।आदमी तो बनना सीख।।
श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’

गम में भी मुस्काना सीख
गर्दिश में तू गाना सीख।

आखिर जाएगा कहां भागकर
मुश्किलों से लड़ना सीख।

गर थक गया है तो क्या
दरिया सा बहना सीख।

कुछ भी बनने से पहले
आदमी तो बनना सीख।

जीवन के सफर में ‘श्याम’
काम औरों के आना सीख।

Shyam saluawala
श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’
Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here