खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम बंगाल सरकार कर्मचारी संघ” की पहल और ‘घाटाल मास्टर प्लान रूपायन संग्राम समिति’ के सहयोग से रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत एलोचक और घाटाल के कुछ गांवों के 120 बाढ़ प्रभावित असहाय परिवारों को शीतकालीन कंबल और कुछ खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कोलकाता से पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी संघ केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुनिर्मल दास के नेतृत्व में 5 लोगों की टीम मौजूद थी। उस टीम में संतोष महंत, कौशिक हलदर, अंकुर मैती, अरूप मंडल व अन्य थे।
घाटाल मास्टर प्लान विकास संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव देबाशीष माईती और समिति के स्थानीय सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मौसम से बचाव के लिए परेशान पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने का एक सामान्य प्रयास भर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।