खड़गपुर : विज्ञान शिक्षा शिविर में दिखी बच्चों की अभिरुचि

खड़गपुर ब्यूरो : विज्ञान केंद्र मेदिनीपुर और मेदिनीपुर कॉलेज सेंटर फॉर साइंटिफिक कल्चर ने छात्रों को विज्ञान शिक्षा देने की पहल की।
मेदिनीपुर कॉलेज में इस शिविर को दो भागों में बांटा गया है।

कक्षा छह के छात्र 18 व 19 अक्टूबर को तथा कक्षा आठ के छात्र 20 से 22 अक्टूबर को भाग लेंगे।

इस शिविर में शहर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा छह के 40 एवं कक्षा आठ के 40 विद्यार्थी भाग लेंगे।

शिविर के पहले दिन विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विज्ञान केंद्र के सचिव सुचंद कुमार पान ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को स्कूल अवकाश के दौरान हाथों से विज्ञान सीखने का आनंद और आवश्यकता महसूस कराना है।

मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. सुभाष चंद्र सामंत ने छात्रों के साथ भौतिकी पर काम किया।

डॉ. सामंत ने कहा, स्कूल स्तर पर छात्रों में विषय आधारित टेस्ट लेने की आदत विकसित की जानी चाहिए, तभी हम कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सक्षम छात्र तैयार कर पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 7 =