खड़गपुर : आमरा वामपंथी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बनाया अस्पताल व जेल, बवाल

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में शिक्षक-शिक्षिका, ग्रुप सी व डी में हुई नियुक्तियों में दुर्नीति के खिलाफ रविवार को आमरा वामपंथी कार्यकर्ताओं ने अभिनव तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। एसएससी दुर्नीति के खिलाफ शहर के खरीदा मेन रोड पर आयोजित इस प्रदर्शन में भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों की कठपुतलियां बनाकर रखी गई कठपुतलियों के माध्यम से ही वुडबर्न अस्पताल की प्रतिकृति बनाकर इस बात पर व्यंग्य कसने की कोशिश की गई कि किस तरह भ्रष्टाचार के किसी मामले में फंसते ही राज्य सरकार के आरोपी मंत्रियों का ठिकाना यह अस्पताल बन जाता है। प्रतिकात्मक रूप से इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

आज को ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन शुरू होते ही पुलिस ने इसमें बाधा उत्पन्न की लेकिन नेताओं के प्रदर्शन जारी रखने पर पर। बलपूर्वक इसे बंद करा दिया। इसे लेकर आयोजकों के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। इस मामले में कामरेड अनिल दास, मनोज धर व प्रदीप धर को हिरासत में लेकर थाने गई और बगैर अनुमति के अवैध जमायत का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हमें कि उन्हें थाने से ही रिहा कर दिया गया। सूचना पर थाने पहुंचे आमरा वामपंथी कार्यकर्ताओं ने आने वाले दिनों में इसी मुद्दे पर बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए नारेबाजी की और नेताओं को थाने से अपने साथ ले गए।

IMG-20220522-WA0022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 6 =