केशपुर : मुगबासन मुक्तमंच के कार्यक्रम‌ में क्विज से कबड्डी तक का करिश्मा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत केशपुर की प्रख्यात सामाजिक संस्था “मुगबासन मुक्त मंच” की ओर से रविवार को पूरे दिन विभिन्न समाज कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुगबासन हक्कानिया उच्च विद्यालय में इस दिन नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 18 महिलाओं सहित 84 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वहीं नेत्र जांच शिविर में सौ से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रदर्शनी कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। साथ ही इस दिन मुक्त मंच का समाचार पत्र “जीवंत दलिल” भी प्रकाशित हुई। शाम को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पश्चिम बंगाल सरकार की राज्य मंत्री शिउली साहा, प्रख्यात समाजसेवी प्रद्युत पांजा, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. विश्वजीत घोष, प्रख्यात समाजसेवी हशनूर जमान।

झेंटला शशिभूषण हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद चौधरी तथा शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। मुक्तमंच की ओर से सचिव चौधरी अबुल कलाम आजाद व अध्यक्ष काजी अब्दुल महमूद समेत अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का संयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + one =