Img 20231019 Wa0025

केशपुर : रक्तदान शिविर से हुआ शारदीय उत्सव का शुभारम्भ

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लॉक अंतर्गत झोंतला एकयो सम्मिलनी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपने 26वें शारदोत्सव वर्ष की शुभ शुरुआत की। मूलतः थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के बारे में सोचते हुए पंचमी तिथि को यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इसमें 6 महिलाओं सहित कुल 54 लोगों ने रक्तदान किया। 6 लोगों ने पहली बार खून दिया। कार्यक्रम की शुरुआत किशोर पलाश पति की दुर्गा वंदनगीति से हुई। शिविर का उद्घाटन केशपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी देबाशीष बाग ने किया।

शिविर में पूर्व डीएसपी सब्यसाची सेनगुप्ता, रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता फकरुद्दीन मल्लिक, प्रमुख परोपकारी भास्कर चौधरी, शिक्षक और ओइक्या सम्मिलनी के प्रमुख सदस्य नारायण प्रसाद चौधरी, और संयुक्त सचिव सुशांत बरम प्रमुख थे। ग्लोबल ग्रीन फोर्स की ओर से प्रोफेसर सोमदत्ता घोष, शिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता हेदायतुर खान, शिक्षक विप्लप भट्टाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता दीपान्विता सेन खान आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में पड़ोसी मंटा डिजिटल क्लब ने शानदार भूमिका निभाई। क्लब की ओर से अध्यक्ष अबू तोराब व सचिव सारेफुल आलम समेत कुछ सदस्यों ने रक्तदान किया।

ग्लोबल ग्रीन फोर्स द्वारा सभी रक्तदाताओं को हरियाली हेतु फलदार पौधे दिये गये। ओइक्या सम्मिलनी द्वारा अतिथियों का स्वागत फूल पौधे देकर किया गया। संघ की स्वास्थ्य उपसमिति के संयोजक शिवप्रसाद सेन ने अन्य सदस्यों के साथ शिविर का सफलतापूर्वक समापन किया। ओइक्या सम्मिलनी के सचिव मानस कुमार चौधरी ने कहा, “रजत जयंती वर्ष बीतने के बाद, अब हम मातृ आराधना के 26वें वर्ष में हैं।

Img 20231019 Wa0024हमेशा की तरह इस बार भी हमने अपने शरद उत्सव की शुरुआत रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के साथ की। हम आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर रक्तदान सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे।” अध्यक्ष सोमनाथ दंडपत ने शिविर के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन सदस्य जयदेव पति और शिक्षक रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता स्नेहाशीष चौधरी ने किया।रक्त संग्रह झाड़ग्राम ब्लड बैंक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =