केशपुर : मुगबासन स्पोर्टिंग क्लब की प्रतियोगिता में दिखी फुटबॉल के प्रति दीवानगी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मुगबासन स्पोर्टिंग क्लब के प्रबंधन में हर साल की तरह इस साल भी मुगबासन फुटबॉल मैदान में 8 टीमों की नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस खेल में जिले के साथ-साथ जिले के विभिन्न हिस्सों से कई टीमों ने भाग लिया। फाइनल में मुगबासन टारगेट वेलफेयर सोसाइटी और आरामबाग एसएसआरएफसी का आमना-सामना हुआ। मुगबासन टारगेट वेलफेयर सोसायटी ने फाइनल जीता।

विजेता टीम को एक सुंदर ट्रॉफी और 30000 रुपये नकद और हारने वाली टीम को एक सुंदर ट्रॉफी और 25000 रुपये नकद से सम्मानित किया गया। साथ ही मुगबासन टारगेट वेलफेयर सोसाइटी टीम के बिकास दलाल को मैन ऑफ द मैच, सुकुमार किस्कू को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए केशपुर पंचायत समिति अध्यक्ष चितरंजन घोराई, केशपुर थाना प्रभारी अकबर अली अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता शेख हसनूर जमान,

ग्राम पंचायत सदस्य शेख रियाजुल हक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्नेहाशीष चौधरी, शिक्षक चंचल हाजरा, मुगबासन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक रॉय, ग्राम पुलिस अंजन पाल, क्लब सचिव जाकिर हुसैन चौधरी, अध्यक्ष अब्दुल दयान, खेल सचिव गुलाम हुसैन आदि उपस्थित थेI खेल देखने के लिए बहुत से दर्शक एकत्रित हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =