केशपुर : भारतीय संविधान दिवस समारोह में दिखी निष्ठा और देशभक्ति

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पूरे देश में संविधान दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाने के दिन को चिह्नित करता है। पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से केशपुर प्रखंड के मनता डिजिटल क्लब की पहल पर संविधान दिवस मनाया गया। इस दिन कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के वाचन से हुई।

क्लब पदाधिकारी अबुल कलाम सज्जाद व शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी ने संविधान पर विशेष भाषण दिया। संविधान पर क्विज प्रतियोगिता भी हुई। क्लब के सचिव शेख सारेफुल इस्लाम ने आने वाले दिनों के लिए क्लब की योजना की घोषणा की। इस दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी भास्कर चौधरी ने की। समाजसेवी चित्त घोड़ाई, समाप्ति रॉय, शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी, शिक्षक शेख मोहम्मद इमरान।

समाजसेवी शेख जहाँगीर आलम, गायक मधुसूदन दंडपत, यूनुस अली, मिसबाऊल अली, क्लब सचिव शेख सारेफुल, अध्यक्ष शेख अबू तालेब समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे। अध्यक्ष शेख अबू तालेब ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन क्लब के निदेशक शिक्षक शेख निजामुद्दीन ने बख्तियार ने बड़े ही कुशलता से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − eleven =