तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के केशियाड़ी में अमर शहीद खुदीराम बोस के आत्म-बलिदान दिवस और अगस्त आंदोलन की स्मृति में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में एकत्रित अतिथियों की उपस्थिति में शहीद खुदीराम बोस और वीरांगना मातंगिनी हाजरा की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। इसके अलावा, इस दिन स्कूल के दो प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों डॉ. रिंकू चक्रवर्ती और डॉ. विजय काली महापात्रा के विशेष सहयोग और उपस्थिति में स्कूल के पुस्तकालय में नई पुस्तक गैलरी का उद्घाटन किया गया। विद्यालय सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वपन पयड़ा ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
गड़बेत्ता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिप्रसाद सरकार, आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ. भानुभूषण खाटुआ, लेखक व पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिव चटर्जी, पूर्व डीआई और प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधुप दे, खुदीराम बोस के पोते सुब्रत रॉय और पौत्र वधू ममता रॉय, स्कूल के दो पूर्व छात्र डॉ. रिंकू चक्रवर्ती और डॉ. विजय काली महापात्र, प्रोफेसर और शोधकर्ता शांतनु पंडा, प्रख्यात लेखिका चुमकी चटर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, प्रधान शिक्षक सुभाष जाना, शिक्षक मृत्युंजय सामंत, शिक्षक विप्लव आर्य, शिक्षक नरसिंह दास, शिक्षक मणिकंचन रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता शंपा सरकार, पापिया चक्रवर्ती, झुनु महापात्रा, शिक्षक तपन पात्रा, प्राचार्य चंडीदास दे तथा प्राध्यापक अमिताभ घोष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौमेन तिवारी एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर दो पुस्तकें प्रकाशित हुईं। एक प्रधानाध्यापक स्वपन पयड़ा द्वारा लिखी गई तो दूसरी पुस्तक स्वपन पयड़ा और शिक्षक श्यामापद मांडी द्वारा लिखी गई है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका तुहिन शुभ्रा त्रिपाठी ने किया। नछिपुर हाई स्कूल के प्रिंसिपल स्वपन पयड़ा ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया और बधाई दी।