Kapil Sharma Show fame Chinky Minky walked the ramp in the fashion show.

कपिल शर्मा शो फेम चिंकी मिंकी ने फैशन शो में किया रैंप वॉक

अनिल बेदाग, मुंबई : रोहित सैनी और सोमिया गौतम द्वारा एक शानदार रैंप वॉक शो मिस्टर/मिस एंड मिसेज मॉडल आइकॉन ऑफ इंडिया (सीजन 3) का भव्य किया गया। शो के प्रस्तुतकर्ता ज्वालाजी कल्चर एंड फिल्म प्रोडक्शन थे, जबकि शो  मितेश उपाध्याय (ब्लैक पर्ल ब्रांड के संस्थापक) द्वारा पॉवर किया गया था।

इसमें देशभर से खूबसूरत मॉडल्स ने हिस्सा लिया और फैशन डिजाइनर जिन्होंने मॉडलों के लिए सुंदर पोशाकें डिजाइन कीं, वे थे – आलोक अग्रवाल, पर्ल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अंजलि, श्रुति गुप्ता, फरमान खान, दुष्यन्त गुजरार, आरुष, सत्यम जोशी, दुर्गा कलेक्शन और अरुण कुमार।

शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में चिंकी मिंकी (सुरभि और समृद्धि) ने कपिल शर्मा शो फेम और सोशल मीडिया फेम ब्लैक पर्ल ब्रांड डिजाइनर की पोशाक पहनकर रैंप पर वॉक किया और ऑडिएंस को खुश होने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा श्वेता पांडे (मिसेज छत्तीसगढ़ -2017) शो की जूरी सदस्य थीं। जबकि मुख्य अतिथि डॉ. पिंकी चौधरी (निदेशक विनायक नर्सिंग होम) रहीं।

Kapil Sharma Show fame Chinky Minky walked the ramp in the fashion show.

मिस श्रेणी में विजेता थीं शिवानी सिंह, रक्षिता महेशप्पा फर्स्ट रनर अप और शिवांगी सिंह सेकेंड रनर अप रही। मिस्टर श्रेणी में विजेता थे जोहैब खान,  परमीत मल्होत्रा फर्स्ट रनर अप, प्रवीण गौड़ सेकन्ड रनर अप रहे।

शो स्टॉपर मिस कोमल पुरी थीं जबकि शो की ओपनिंग मिसेज दीप्ति सनोवरिया ने की। शो को कोरियोग्राफ किया मनोज सोनी ने। मेकअप नगमा खान, शीबा खान, ज्योति वैद और आंचल ने किया। वहीं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आरोही ढोले थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 9 =