Subhendu Adhikari

कांथी : पंचायती राज व्यवस्था में हर भूमिका महत्वपूर्ण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी स्थित वीरेंद्र स्मृति सौध यानी कांथी टाउन हॉल में भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी के त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नव निर्वाचित सदस्य तथा जिला परिषद में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने वालों के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्य वक्ता के रूप मेंउपस्थित थे।

साथ ही भारतीय जनता पार्टी कांथी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरूप कुमार दास, जिला महासचिव सौमेंदु अधिकारी, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर मंडल पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य सुदाम पंडित, प्रदेश कमेटी के सदस्य सोमनाथ रॉय, अमलेंदु पहाड़ी, तपन माईती, जिला उपाध्यक्ष बनश्री मा ईती, मौमिता दास, मुनमुन दास, जिला उपाध्यक्ष तापस माझी और जिला सचिव नवीन प्रधान समेत बड़ी संख्या में संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

IMG-20230930-WA0020पंचायत चुनाव-2023 में भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित सदस्य एवं सदस्य जो अपनी-अपनी पंचायतों, पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों में प्रभारी विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, उपस्थित रहे। उन्हें संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में हर भूमिका महत्वपूर्ण है। सत्ता के साथ जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाना भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। नवनिर्वाचित सदस्यों व प्रतिनिधियों को यह बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *