खड़गपुर : त्योहार के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले में भी भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियां स्थगित रहेंगी I हालांकि कार्यकर्ता जनता के साथ सक्रिय रहेंगे। इस मुद्दे पर गुरुवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष एवं जिला कमेटी एवं मंडल के विशिष्ट पदाधिकारियों के साथ एक विशेष संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। भारतीय जनता पार्टी कांथी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरूप कुमार दास, जिला महासचिव चन्द्रशेखर मंडल, प्रदेश कमेटी सदस्य सोमनाथ राय, तपन माईती, अमलेन्दु पहाड़ी,
भगवानपुर विधानसभा विधायक रवीन्द्रनाथ माईती, खेजुरी विधानसभा. विधायक एवं जिला महासचिव शांतनु प्रमाणिक, लोकसभा प्रभारी आनंद मोहन अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष बनश्री माईती समेत जिले के नेता एवं जिला कमेटी के सदस्य/सदस्य एवं पार्टी के विशेष पदाधिकारी बैठक शामिल थे। उक्त बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों और उससे जुड़ी तैयारियों तथा पार्टी द्वारा उठाये गये कदमों पर विस्तार से चर्चा की गयी।