जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया है कि कन्हैया लाल हत्याकांड में यूएपीए के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि “उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों अभियुक्तों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
इस घटना में मुक़दमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जाँच NIA द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख़्ती से कार्रवाई करें।”
उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
राजस्थान के उदयपुर ज़िले में बीते मंगलवार दर्ज़ी का काम करने वाले एक शख़्स कन्हैया लाल तेली की दो लोगों ने गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से उदयपुर समेत राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और कई स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।