कोलकाता : अम्फान ने राज्य भर में तबाही का जो मंजर दिखाया, उसका खौफ अभी लोगों के मन से निकला भी नहीं है कि अब काल बैशाखी आ रही है। हालांकि इसमें डरने जैसा कुछ नहीं है। ऐसी अफवाह थी कि यह तूफान भी काफी बड़ा रूप लेकर आ रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने इन संभावनाओं से इनकार कर दिया है।
अलीपुर मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी. के. दास ने कहा, ‘शुक्रवार को 50 कि.मी. प्रति घण्टा की रफ्तार से काल बैशाखी आने की संभावना है। इसके असर के कारण कोलकाता में हल्की और उत्तर व दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।’ दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों जैसे कि नदिया, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम व दोनों 24 परगना में बारिश की संभावना है।