कबीर साहित्य सेवा संस्थान ने मनाया होली मिलन एवं शहादत दिवस

सुधीर श्रीवास्तव, बस्ती, उ.प्र. । कलेक्ट्रेट परिसर बस्ती में कबीर साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को होली मिलन एवं शहीद भगतसिंह, सुखदेव तथा राजगुरु का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने होली को भाईचारे तथा सामाजिक समरसता का त्योहार बताया। विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण लाल जगमग ने होली पर अपनी विभिन्न कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में रसभरा तथा शहीदो को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्तंभकार नीरज कुमार वर्मा नीरप्रिय ने होली त्योहार के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला तथा मुगल काल में होली के स्वरुप की चर्चा किया।

इस अवसर पर उन्होंने शहीदों का स्मरण करते हुए भगत सिंह के कृत्यों का पुण्य स्मरण किया। भगत सिंह का ध्येय सत्ता परिवर्तन के बजाय व्यवस्था परिवर्तन का था उसको दोहराया। उन्होंने नव जवान सभा की स्थापना करके युवाओं को क्रांति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद सामइन फारुखी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. राजेन्द्र सिंह राही, नवनीत पांडेय, बी.के. मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव (गोण्डा), चन्द्र बली मिश्र, दीपक सिंह प्रेमी एवं शाद अहमद शाद ने काव्य पाठ किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में गणेश, दीपक प्रसाद, नवनीत पांडेय, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, भागवत प्रसाद श्रीवास्तव, अजमत अली सिद्दिकी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − one =