कोलकाता। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व खाद्य और वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कोर्ट से कहा है कि उनकी सेहत बहुत खराब है। तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें गुरुवार को वर्चुअल जरिए से जेल से बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था। यहां न्यायाधीश ने जब उनसे कुशल पूछा तो उन्होंने कहा कि तबीयत बहुत खराब है। मुझे जिंदा रहने दीजिए।
उन्होंने आज अपने लिए जमानत की याचिका नहीं लगाई थी। न्यायाधीश से ज्योतिप्रिय ने कहा कि शुगर 350 हो गया है। हाथ पैर काम नहीं कर रहा है। इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि इन्हें वर्चुअल जरिए से बैठाए रखने की जरूरत नहीं है। सेल में भेज दीजिए।
इधर ईडी ने अपने आवेदन में जेल में जाकर ज्योतिप्रिय से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। मंत्री ज्योतिप्रिय के अधिवक्ता ने कहा है कि वह बीमार हैं। उनकी किडनी खराब है। तीसरे स्तर पर बीमारी पहुंच चुकी है। उन्हें जेल में सोने के लिए बिस्तर दिया जाना चाहिए। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यह जेल के नियमों की बात है। मामले की सुनवाई चल रही है।