कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के बड़े भाई से भी पूछताछ हुई है। केंद्रीय एजेंसी के समन के मुताबिक सुबह 10:00 बजे के करीब सीजीओ कांप्लेक्स स्थित ईडी के क्षेत्रीय मुख्यालय में ज्योतिप्रिय के बड़े भाई देव प्रिय मलिक पहुंचे हैं। उनके हाथ में कई सारे दस्तावेज थे।
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि सरकारी कर्मचारी नहीं होने के बावजूद देवप्रिय मलिक पीएससी के सदस्य थे। इसी संबंध में उनसे पूछताछ हो रही है। ईडी के अधिकारी ने बताया है कि ज्योतिप्रिय मलिक ने अपने परिवार के लगभग हर एक सदस्य के अकाउंट का इस्तेमाल राशन वितरण भ्रष्टाचार से हासिल होने वाले धन के ट्रांसफर के लिए किया था।
इसके पहले रविवार को ज्योतिप्रिय की बेटी प्रियदर्शनी मालिक से भी पूछताछ हुई थी। उनसे भी कई सारे दस्तावेज जमा करवाए गए थे और अब उनके बड़े भाई के भी बैंक में लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जमा करवाए गए हैं। उनसे पूछताछ हो रही है।