तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के शालबनी व संलग्न इलाकों की विचित्र समस्या सामने आई है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता व हिन्दी भाषी सेल के शालबनी, गड़बेता व चन्द्रकोणा रोड के ब्लाक सभापति गोपाल लोधा ने इस समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि जंगल महल के इस क्षेत्र में पहले कई राइस मिलें थी। जो करीब पचास साल पहले बंद हो गई।
उन जमीनों को बाद में छोटे – छोटे प्लाट में बेच दिया गया। जिस पर फिलहाल लोग घर बना कर रहे हैं। लोधा कहते हैं- ‘ पता नहीं किस वजह से ऐसी जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत बैंकों से लोन लेने में हो रही है । हालांकि जमीन – घर की बकायदा रजिस्ट्री हो रही है।
इलाके के करीब 20 हजार लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं। पता चला है कि जनपद के कई हिस्सों में यह समस्या व्याप्त है। लोधा ने कहा कि शासन को इस समस्या का संग्यान लेते हुए अविलंब म्यूटेशन की पक्की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। वहीं सरकार को राजस्व की आय भी होगी।