जंगल महल : जनसंपर्क में जुटे रहे उम्मीदवार, वीआइपी दौरों का दौर शीघ्र !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही जंगल महल के तमाम चुनावी उम्मीदवार जन संपर्क में जुट गए हैं। प्रदेश राजनीति के दिग्गज तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मानस भुइयां को अरसे बाद विधानसभा चुनावी राजनीति में सीधे सक्रिय देखा गया । राज्यसभा सदस्य डॉ . भुइयां को टीएमसी ने इस बार सबंग से उम्मीदवार बनाया है । समर्थकों को साथ लेकर उन्होंने नारायणबाड़ अंचल व आस – पास व्यापक जन संपर्क किया । खड़गपुर सदर की संयुक्त मोर्चा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार रीता शर्मा शहर के विभिन्न मंदिरों में गईं और लोगों से जन संपर्क साध कर आसन्न चुनाव में मतदान की अपील की।

नामांकन की औपचारिकता से निवृत्त होते ही विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने छोटी – छोटी नुक्कड़ सभाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। वहीं सत्ता की लड़ाई में सर्वाधिक आक्रामक नजर आ रही भाजपा वीआइपी और स्टार प्रचारकों के दौरों से माहौल बदलने की कोशिश में है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक चुनाव प्रचार व जनसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व सांसद रवि किशन समेत अनेक स्टार प्रचारक जल्दी ही जंगल महल पहुंचने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + seven =