तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : देश के विभिन्न भागों के साथ ही जंगल महल के सर्राफा बंधु आगामी सोमवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति की ओर से जारी विग्यपति में सभी व्यवसायियों से इसका समर्थन करने की अपील की गई है। उक्त रोज खड़गपुर के गोलबाजार में प्रदर्शन की घोषणा भी की गई है।
अध्यक्ष कालिदास कर्मकार व प्रदेश सचिव सुबीर कुमार सरकार के मुताबिक सर्राफा बंधु उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोशिएशन के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से हालमार्किंग की समस्या को लेकर मंत्रियों एवं बीआईएस के अधिकारियों से लगातार वार्ता कर रहे हैं, हालांकि अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।
परन्तु कहीं से भी किसी प्रकार की संतुष्टि या राहत प्राप्त नहीं हुई है। टास्क फोर्स ने इसी संदर्भ में फैसला लेते हुए सोमवार 23.08.2021 को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करने का फैसला किया है। बंगियो स्वर्ण शिल्पी समिति, पश्चिम बंगाल। इस हड़ताल का समर्थन करती है और सभी व्यापारियों से अनुरोध करती है कि अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद करके इसको सफल बनाए।