जंगल महल : INTTUC के सम्मेलन में टावरकर्मियों की समस्याओं पर मंथन !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के विद्यासागर हॉल में गुरुवार को टीएमसी के श्रमिक यूनियन INTTUC का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेता शैबाल गिरि, जवाहर लाल पाल तथा युवा नेता सुशील यादव समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन में ट्रेड यूनियन राजनीति के विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। खासतौर से टावर कर्मचारियों की समस्याओं पर विशेष रूप से मंत्रणा की गई। नेताओं ने कहा कि जिले में करीब 1200 टावर कर्मचारी हैं, उनकी कई समस्याएं हैं। हाल में आठ कर्मचारियों को काम से निलंबित कर दिया गया। हम उनकी अविलंब नियुक्ति चाहते हैं।

यही नहीं निर्धारित 8 घंटे काम सहित हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को अविलंब नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जल्द ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल उनके साथ कोलकाता स्थित निजाम पैलेस में श्रम अधिकारियों से मुलाकात करेगा। उनकी समस्याओं के अविलंब निवारण की कोशिश की जाएगी। मांगे ना माने जाने पर आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में नए पदाधिकारियों के मनोनयन सहित ट्रेड यूनियन राजनीति की दशा और दिशा पर भी विस्तार से चर्चा हुई। श्रमिक वर्ग में किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। संगठन की हर समस्या पर पैनी नजर है। नेतृत्व उन पर विचार कर उचित कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − fourteen =