तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर समेत जंगल महल में उखाड़ – पछाड़ की राजनीति सप्ताह के पहले दिन उफान पर रही। शुभेंदु अधिकारी की ज्वाइनिंग से उत्साहित भगवा कैंप बल्लियों उछलता रहा । वहीं शासक दल टी एम सी भी प्रेस मीट व कार्यकर्ता बैठक के जरिए मनोबल बनाए रखने में जुटी रही। जंगल महल के ही विष्णुपुर के सांसद सौमितर् खान की पत्नी सुजाता खान के टीएमसी में लौट आने से पाला बदल की अटकलों को नए सिरे से पंख लगने लगे। बेशक इस घटना से टीएमसी कैंप में कुछ राहत की स्थिति देखी गई । वहीं खड़गपुर तहसील के सबंग के भुइयां दंपत्ति लगातार सातवें दिन भी जनसंपर्क में जुटे रहे । बंग ध्वनि यात्रा और दुआरे सरकार के तहत सोमवार का यह अभियान प्रखंड के दशग्राम से शुरू हुआ।
सांसद डॉ . मानस भुइयां , विधायक गीता भुइयां , विधायक प्रतिनिधि बादल बेरा, वरिष्ठ नेता अबु कलाम बख्श और मौसमी दत्ता आदि की अगुवाई में इलाके की परिक्रमा की गई। इस क्रम में लोगों के बीच राज्य सरकार के पिछले १० साल के विकास का रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने प्रखंड के साथ ही प्रदेश में अब तक हुए विकास कार्य का लेखा – जोखा पेश किया।