जंगल महल : अजीत जीते, मानस को मिला सबंग का समर्थन, खड़गपुर ग्रामीण में दीनेन का जलवा बरकरार!!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : जंगल महल के चुनाव परिणाम वाकई चौंकाने वाले रहे। पश्चिम मेदिनीपुर जिले ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों को जबरदस्त झटका दिया। जिले के पिंगला विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अजीत माईती जीत गए हैं। तृणमूल कांग्रेस की जिला समिति के अध्यक्ष व जिला परिषद के उपाध्यक्ष माईती पहली बार विधायक बने हैं । इस सीट से उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 6656 वोटों से हराया।

इसी तरह सबंग विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के डॉ. मानस भुइयां को फिर सफलता हासिल हुई है। यहां उन्होंने कड़े मुकाबले के बाद भाजपा के अमूल्य माईती को 9864 वोटों से हराया । जिले के दांतन विधानसभा क्षेत्र से विक्रम प्रधान दूसरी बार विधायक चुन लिए गए हैं। गड़वेत्ता से टीएमसी उम्मीदवार उत्तरा सिंह हाजरा और शालबनी से श्रीकांत महतो भी जीत गए हैं।

जिले में सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकार्ड खड़गपुर ग्रामीण से टीएमसी उम्मीदवार दीनेन राय के नाम रहा। वे दूसरी बार विधायक चुने गए। यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 36745 वोटों के भारी अंतर से हराया।
खड़गपुर के झपाटापुर स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में राय का पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रविशंकर पांडेय व एस . सूर्य प्रकाश राव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 5 =