कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप की छत से गिरकर मौत मामले में आखिरकार सारी कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पुलिस पूछताछ में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने स्वीकार किया है कि उस दिन स्वप्नदीप निर्वस्त्र हालत में छत से नीचे गिरा था। इससे स्पष्ट हो गया है कि उसके कपड़े उतार कर उसके साथ कुछ गलत किया गया था। पुलिस के एक सूत्र ने बताया है कि विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर के छात्र ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है।
पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने यह बताया कि विश्वविद्यालय में रैगिंग नहीं होती। लेकिन चार-पांच सवालों के बाद ही वह हकीकत बयां करने लगा। उसने बताया कि नौ अगस्त की रात हॉस्टल से स्वप्नदीप निर्वस्त्र हालत में छत से नीचे गिरा था। उसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किया गया पूर्व छात्र सौरभ चौधरी सहित अन्य ने जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई थी। उसमें इस बात की योजना बनाई गई थी कि पुलिस को क्या कुछ बयान देना है।
उसी छात्र ने बताया कि पहले जनरल बॉडी मीटिंग रात 2:00 बजे हुई। वहां छात्रों ने पूछा था कि स्वप्नदीप निर्वस्त्र हालत में छत से नीचे क्यों गिरा था। इसके बाद सौरभ चौधरी और अन्य ने कहा कि स्वप्नदीप बहुत डर गया था। वह असामान्य आचरण कर रहा था। वह कह रहा था कि वह गे नहीं है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड का भी नाम बताया था। फिर यह पूछा गया था कि आखिर ऐसा कुछ कहने की जरूरत क्यों पड़ी? जाहिर सी बात है उसके साथ कुछ अप्राकृतिक किया जा रहा था।
संबंधित खबरें || जरूर पढ़े...
- जादवपुर में छात्र की मौत पर बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज सतर्क
- छात्रावास अधीक्षक का दावा : खूब होती थी रैगिंग, प्रबंधन सब कुछ जानता था
- जादवपुर कांड : दो घंटे तक छात्र को हॉस्टल में निर्वस्त्र कर घुमाया था
इसके बाद सौरभ और अन्य सीनियर्स ने कहा था कि ज्यादा टेंशन मत लो। पुलिस को कुछ नहीं बताना है। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने के लिए प्रति महीने केवल 25 रुपये लगते हैं और मेष में खाना खाने के लिए दो हजार से ₹2200 रुपये। लेकिन नए छात्र जो हॉस्टल में गेस्ट या अतिथि के तौर पर रहते हैं।
उनसे हजार से ₹1200 रुपये अतिरिक्त वसूले जाते हैं। इसके लिए कहा जाता है कि बिजली बिल और अन्य खर्च के लिए रुपये लिए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत में इसी अतिरिक्त खर्च से गांजा चरस अफीम और दारू की पार्टी रोज होती है। यह भी पता चला है कि अतिरिक्त रुपये राजनीतिक पार्टियों के फंड में भी जमा किया जाता है।