तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर लोक संस्कृति एवं जनजातीय संस्कृति केंद्र द्वारा एवं झाड़ग्राम जिला सूचना संस्कृति विभाग एवं झाड़ग्राम राज कॉलेज के सहयोग से बुधवार को राज कॉलेज के सेमिनार हॉल में सेमिनार आयोजित किया गया I
इसके तहत विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए लोक संस्कृति कार्यशालाएँ और सम्मेलन का आयोजन किया गया I
प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता एवं राज्य लोक संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति केंद्र के सदस्य पूर्व प्रोफेसर डॉ. वरुण चक्रवर्ती, प्रमुख लोक संस्कृति शोधकर्ता एवं लेखक डॉ..मधुप डे, रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, शोधकर्ता डॉ. बिप्लब मंडल आदि समारोह में सम्मानित अथिति के रूप में उपस्थित थे I
समारोह की शुरुआत उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और झूमुर संगीत के साथ हुई। इस अवसर पर झाड़ग्राम राज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवनारायण राय ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी संटू विश्वास, राज्य लोक संस्कृति एवं आदिवासी संस्कृति केंद्र के सदस्य डॉ..शिव शंकर सोरेन, झाड़ग्राम राज कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दीपांकर मंडल, डॉ. राहुल कुमार दत्ता, डॉ. सत्यजीत घोराई समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
पैनलिस्टों ने लोक संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। चर्चा के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लिया। सूचना संस्कृति विभाग की ओर से अभिक चक्रवर्ती ने कार्यक्रम का संचालन किया I
दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में राज्य गान अंत में राष्ट्रगान हुआ I जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी संटू विश्वास ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।