खड़गपुर। झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल प्रखंड के रगड़ा आरएनएम अकादमी की छात्रा नंदिता बेरा ने इस वर्ष की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में कला विभाग में 475 अंक प्राप्त कर झाड़ग्राम जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शनिवार को नंदिता को पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच, सांकराइल सेंटर, झाड़ग्राम जिला द्वारा विशेष सम्मान दिया गया।
इस दिन मंच के जिलाध्यक्ष स्वरेश्वर महापात्र की उपस्थिति में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांकराइल केंद्र के सचिव सुबीर कुमार मंडल, रगड़ा चक्र अध्यक्ष एवं विद्यालय के कार्यवाहक शिक्षक आनंद पडियारी, सचिव राजदुर्लव बेरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बेहद साधारण परिवार से आने वाली यह प्रतिभावान छात्रा न केवल गांव रगड़ा या सांकराइल थाना बल्कि पूरे जिले और प्रदेश की शान है। उपस्थित सभी लोगों ने नंदिता को उसके परिणामों के लिए बधाई दी और उसके भविष्य की पढ़ाई में सफलता की कामना की और उसके साथ खड़े रहने का वादा किया।