Jangal Mahal News : कोलाघाट व खेजुरी में लगाया राहत शिविर , तटबंधों में गार्डवाल लगाने की मांग

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : चक्रवाती तूफान यास से तहस नहस पूर्व मेदिनीपुर जिले के प्रभावित प्रखंडों में राजनैतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भी कैंप लगाया। कोलाघाट के साहापुर में करीब 50 परिवारों को राहत सामग्री दी गई। इस अवसर पर पार्टी की जिला समिति के सदस्य नारायण चंद्र नायक , वरिष्ठ नेता मधुसूदन बेरा तथा कोलाघाट लोकल कमेटी के सचिव शंकर मालाकार आदि उपस्थित रहे। नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में आया तूफान जिले के लोगों के लिए कोढ़ में खाज साबित हो रही है। क्योंकि लोग पहले से बेहाल और परेशान थे।

ऐसे में रुपनारायण नदी पर बने बांध को ऊंचा कर बोल्डर पिचिंग कर गार्डवाल बनाना अत्यंत आवश्यक है। दूसरी ओर खेजुरी के हल्दीबाड़ी में भी पार्टी की ओर से रिलीफ कैंप लगाया गया। इस दौरान 60 लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई। कैंप में पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य जीवन दास , पूर्व मेदिनीपुर जिला कमेटी सदस्य तमाल सामंत तथा वरिष्ठ नेता उत्पल सामंत समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । पार्टी नेताओं ने आवश्यकता होने पर और कैंप लगाने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *