![](https://kolkatahindinews.com/wp-content/uploads/2024/12/banner.jpg)
कुमार संकल्प, हावड़ा। नगर के विश्व ख्याति प्राप्त कवि मकसूद अनवर मकसूद को हौड़ा , टिकियापाड़ा बंगाल की संस्था “महफ़िल ए ख़ुशरंग ने सम्मानित किया! बंगाल के बुज़ुर्ग शायर हलीम साबिर की अध्यक्षता में हॉल बैतूल मॉल में मक़सूद अनवर मक़सूद के सम्मान में आयोजित सभा में बंगाल के अनेक कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे। हलीम साबिर ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मक़सूद अनवर मक़सूद को साहित्यिक पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला लोकप्रिय कवि बताते उनके बंगाल आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।
अधिवक्ता इम्तेयाज़ अहमद ने मक़सूद अनवर मक़सूद की शायरी को समय की आवाज़ और ज़रुरत बताया। सभा का संचालन मशहूर कवि ज़मीर युसूफ ने किया। सभा में बंगाल भरी संख्या में कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे।
सभा के प्रारंभ में संस्था महफ़िल ए ख़ुशरंग टिकियापाड़ा हावड़ा बंगाल की ओर से मोमेंटो और शानाज़ेब पेश कर के सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख लोगों में नसीम फाइक, अफ़ज़ल ख़ान, मखदूम अरशद, बेग़म वारसी, अब्दुर रहीम हलचल एवं अन्य लोग शामिल थे।