जमशेदपुर : एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न

जमशेदपुर। वरिष्ठ नाटककार वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीद योगेन्द्र सिंह पर झांकी की प्रस्तुति देख श्रोताओं की आंखे भर आई। कलाकार रवि प्रकाश जमैयार, नवीन कुमार वर्मा, रवि शंकर कुमार, हेमचंद्र सिंह, रामचन्द्र पासवान, विशाल राज, आकाश शर्मा राहुल रमण, रतन झा, आर्या सेन ने सराहनीय भूमिका निभाई। “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम की शुरुआत नेत्रहीन बाल गायक कुमार आर्यन ने देशभक्ति गीत गाकर की। श्रोतागण उनकी गायकी पर झूम उठे। चर्चित गायक हिमांशु शेखर ने “संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं…” धरती मेरी माता, पिता आसमां….” गाया तो सभी ने भरपूर तालियां बजा कर वाहवाही दी। गजल गायक अभिजीत आनंद ने शहीदों की याद में, गजल गायक स्व. पंकज उधास का गाया गीत “चिट्ठी आई है, बड़ी दिनों के बाद..” और “चिठ्ठी ना कोई संदेश, कहां तुम चले गए…” गीत गाया तो सारा माहौल गमगीन हो गया।

बरियारपुर से आए लोकगायक परमानन्द परोपकारी जी ने देशभक्ति लोकगीत से सबका दिल जीत लिया। पूजा राज ने “ऐ मेरे वतन के लोगों…”, “ज्योति कलश छलके…” गीत गाया और श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। अनामिका जी ने “सारे जहां से अच्छा….” गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बाल कलाकार हंसराज और स्मृति ने युगल देशभक्ति गीत “देश अपना प्यारा प्यारा…” प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नालंदा बीएड कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ. अंजनी कुमार सुमन ने अपनी कविता पाठ प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रणय मिश्र ने शहीदों की याद में जोशीला काव्य पाठ प्रस्तुत किया।

बुद्धिजीवी सांस्कृतिक मंच की ओर से बंगाल से आए वरिष्ठ पत्रकार पारो शैवलिनी जी, चर्चित गायक अभिजीत आनंद और जानिसा आर्ट एण्ड फिल्म स्टूडियो, जमालपुर के निदेशक मो. ईसा “चंचल” को बुद्धिजीवी सांस्कृतिक मंच, बिहार प्रदेश के संयोजक मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार पोद्दार, महामंत्री, संस्कार भारती, दक्षिण बिहार से मुंगेर की संस्कार भारती, चित्रकला संयोजिका मंजू यदुवंशी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश ‘अनजाना’ कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *