जलपाईगुड़ी। मतगणना के दिन से लापता आदिवासी महिला का शव मिलने से जलपाईगुड़ी में हड़कंप मच गया। महिला जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पाटकाटा ग्राम पंचायत के रायपुर चाय बागान इलाके की रहने वाली थी। मृत महिला का नाम रोशनी ओरांव है। उल्लेखनीय है कि वह 11 जुलाई को पंचायत मतगणना की रात से ही लापता थी। मामले को लेकर 13 जुलाई को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
आखिरकार रविवार को पुलिस ने तीस्ता नदी से सटे इलाके से उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया। इलाके की एक महिला ने नदी के किनारे शव पड़ा देखा और स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी दी. बाद में पुलिस आई और शव को बरामद कर जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। क्षेत्र के पूर्व पंचायत प्रधान हेम्ब्रम ने कहा कि उन्हें संदेह है कि महिला की हत्या कर दी गई और शव को नदी किनारे फेंक दिया गया। मालूम हो कि महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है। घर पर उनके दो बच्चे हैं। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने इस मौत की जांच शुरू कर दी है।