cow

जलपाईगुड़ी : 112 साल पुराने पारंपरिक श्री वैकंठनाथ पिंजरापोल गौशाला मेले का शुभारंभ

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर के 112 साल पुराने पारंपरिक गौशाला जंक्शन के निकट श्री वैकंठनाथ पिंजरापोल गौशाला मेले का शुभारंभ हुआ । यह मेला हर वर्ष कार्तिक माह की शुक्ल अष्टमी तिथि को आयोजित होता आ रहा है। गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में गो माता पूजन के साथ कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। इसके बाद फीता काटकर मेले का शुभ उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी कृष्ण दास महाशय ने किया।

मेले का उद्घाटन करने पहुंचे कृष्ण बाबू ने कहा कि सरकार के मुताबिक यह गौशाला 112 साल पुरानी है। इस गौशाला का बुनियादी ढांचा थोड़ा सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह गौशाला समिति से चर्चा करेंगे और जितना संभव हो सके सुधार करने का प्रयास करेंगे। मेला मैदान के साथ-साथ मेले में भी काफी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

इस एक दिवसीय मेले में दोपहर से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर जारी है। आज के कार्यक्रम में कैलास अग्रवाल नाकी पुरिया, विजय अग्रवाल तेलीपारा, श्यामचेंजवाल स्वजन कांडई, सुनील खारिया, पवन खारिया, दीपक बिहानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =