Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आज से महानाम यज्ञ शुरू हुआ है। आयोजकों के अनुसार यहां चार दिनों तक हनुमान जयंती कार्यक्रम होता है। हनुमान जयंती समारोह की शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ हुई। महानाम यज्ञ के साथ-साथ राधा कृष्ण के नाम का जाप भी चल रहा है।
वहीं कल मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर विशेष पूजा कार्यक्रम है। आयोजकों ने बताया कि इस पंचमुखी हनुमान जयंती पर दूर-दराज से श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है।
अलीपुरद्वार ।। जटेश्वर के धुलागांव में चरक पूजा के साथ मेले का हुआ आयोजन
अलीपुरद्वार के फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर एक नंबर ग्राम पंचायत के धुलागांव इलाके में रविवार की रात चरक पूजा और मेला आयोजित किया गया था। मेला रविवार शाम को पूजा के साथ शुरू हुआ। मेले में विभिन्न जगहों से हजारों लोग आये थे।
आपको बता दें कि चरक पूजा को केंद्र में विभिन्न प्रकार के खेल दिखाए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा, ” उन्हें बहुत खुशी है कि यह मेला धुलागांव में आयोजित किया जा रहा है। इससे नई पीढ़ियों को चरक पूजा का आनंद लेने का मौका मिलेगा। स्थानीय लोगों ने आयोजकों की सराहना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।