Jalpaiguri || BJP leaders welcomed Lok Sabha Speaker Om Birla

जलपाईगुड़ी || भाजपा नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का किया स्वागत

Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उत्तर बंगाल के दौरे पर आये हुए है। आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से अपने निजी यात्रा पर कूचबिहार जा रहे थे. इस दौरान जलपाईगुड़ी में लोकसभा अध्यक्ष से भाजपा नेताओं ने मुलाकात की।

भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी और अन्य नेता व कार्यकर्ता जलपाईगुड़ी गौशाला चौराहे पर उनसे मिलने के लिए आये हुए थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया।

वह कार से उतरे और उनसे विनम्रता से मिले। फिर बापी गोस्वामी ने उनको फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जलपाईगुड़ी आने का निमंत्रण भी दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =