जगतदल। राजभाषा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में मास्टर कॉलोनी स्थित पवन विद्यापीठ में स्कूल के बच्चों द्वारा निबंध (हस्तलेखन) प्रतियोगिता, वृक्षारोपण तथा कविता आवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्कूल के सभी शिक्षकों तथा संचालकों के योगदान ने इस कार्याक्रम को सफल बनाया।
इस कार्याक्रम की सफलता पर स्कूल के प्रधानाध्यापिका डॉ. आशा मिश्रा उपस्थित रहीं जिन्होने स्कूल के समस्त शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को इस अवसर पर हार्दिक शुभ कामनाएं दी। उन्होनें कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आम जनमानस की भाषा होने के बाद भी आज हिंदी हमारे देश की राष्ट्र भाषा नहीं बन पाई है।
इसका मख्य कारण उन्होने हमारे देश में सामाजिक तथा राजनीतिक चेतना का अभाव बताया। डॉ. मिश्रा ने इस कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को फूलों का गमला भी भेंट किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।