कोलकाता विश्वविद्यालय में रामधारी सिंह दिनकर – सृजन और संदर्भ” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

कोलकाता। हिंदी विभाग कोलकाता विश्वविद्यालय तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में कलकत्ता विश्वविद्यालय के सीनेट हाॅल में दिनांक 26 सितंबर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था – “रामधारी सिंह दिनकर – सृजन और संदर्भ”।

कलकत्ता विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राम प्रवेश रजक जी ने संचालक की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम का आगाज किए।

सभी आमंत्रित अतिथियों, वक्ताओं, प्राध्यापकों , शोधार्थियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र समुदाय को अभिवादन करते हुए कलकत्ता विश्वविद्यालय का गौरवशाली व ऐतिहासिक चरित्र का उल्लेख किया।

सरस्वती वंदना एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ पारंपरिक रूप में औपचारिक स्वर के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ।

सम्मानित वक्ता तथा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे छपते-छपते समाचारपत्र के संपादक व ताजा टीवी के निदेशक विश्वम्भर नेवर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो उमेश कुमार, विश्व भारती विश्वविद्यालय हिंदी भवन के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र राय,

विश्व भारती विश्वविद्यालय हिंदी भवन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगदीश भगत, लाल बाबा कॉलेज के प्रिंसिपल श्री संजय जयसवाल, बैंक ऑफ़ बड़ोदा,क्षेत्रीय कार्यालय वृहत्तर कोलकाता के सहायक महाप्रबंधक श्री कुमार नरेंद्र,वरिष्ठ प्रबंधक अमर कुमार साव,

कनिष्ठ प्रबंधक वंदना जैन तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजश्री शुक्ला , प्रो विजय कुमार साव। सभी सम्मानित वक्ताओं ने राष्ट्रकवि दिनकर के जीवन संघर्ष व उनके कालजयी रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा व उसकी प्रांसगिकता को रेखांकित किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर सत्र- 2022-24 के टाॅपर सुश्री नंदिता साव और श्री लाला कुमार को बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित सभी विधार्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से आकर्षक उपहार भी दिए गए।

आयोजन को सफल बनाने में विधार्थियों, शोधार्थियों तथा विश्वविद्यालय प्रशासन तंत्र की बड़ी भूमिका रही। कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में विभागाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + nine =