वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी और उनके तीन बच्चों की मां इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर उन्हें याद करते हुए संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा है, वो शानदार महिला थीं, ख़ूबसूरत और अद्भुत..जिन्होंने एक महान और प्रेरक जीवन जिया। इवाना ट्रंप का जन्म चेक-रिपब्लिक में हुआ था और साल 1977 में उनकी शादी डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई थी।
हालांकि 15 साल साथ रहने के बाद साल 1992 में उनका तलाक़ हो गया। इवाना ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप के तीन बच्चे हैं। डोनाल्ड जूनियर, इवांका और इरिक ट्रंप। न्यूज़ एजेंसी एपी की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस का मानना है कि उनकी मौत किसी आकस्मिक कारण से हुई हो सकती है।
सूत्रों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने लिखा है कि इवाना न्यूयॉर्क में अपने घर की एक सीढ़ी के पास मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वो संभवत: गिर गई होंगी। डोनाल्ड और इवाना 1980 से 1990 के दौर में न्यूयॉर्क में चर्चित हस्ती थे और उनके तलाक़ की ख़बरों ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं।