कंपनी के आशीर्वाद, सनफीस्ट बिस्किट्स, सनफीस्ट यिप्पी!, बी नैचुरल और कैंडीमैन जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
कोलकाता : आईटीसी लि. का हमेशा से यही मानना रहा है कि ‘सब साथ बढ़ें‘ और इसी सोच पर अमल करते हुए कंपनी के फूड्स डिविजन ने देश भर के रीटेलर्स के लिए एक विशेष अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस पहल में देश भर के 20,000 से भी ज्यादा रीटेलर्स को शामिल करके उनकी सुरक्षा ज़रूरतों को समझा गया और उन्हें ज़रूरी साधन उपलब्ध कराए गए, ताकि उनके लिए महामारी के खतरों को कम किया जा सके।
इस अभियान में यह प्रयास किया गया कि कंपनी के ग्राहक यानि रीटेलर्स सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में काम करें और इस मुश्किल दौर में आम उपभोक्ताओं को सेवाएं दे सकें। रीटेलर समुदाय को व्यावसायिक अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है, जिन्होंने महामारी के दौरान यह सुनिश्चित किया कि रोजमर्रा के ज़रूरी सामान ग्राहकों तक पहुंच सके। इस अभियान के तहत किराना और जनरल स्टोर्स को सुरक्षा विंडो शील्ड, विभिन्न सुरक्षा साधन और सोशल डिस्टेंसिंग पर्दे उपलब्ध कराए गए। इसका उद्देश्य यही था कि वे स्वच्छता और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानें चलाते रहें।
आईटीसी फूड्स के प्रमुख ब्रांड्स जैसे आशीर्वाद, सनफीस्ट बिस्किट्स, सनफीस्ट यिप्पी!, बी नैचुरल और कैंडीमैन ने रीटेलर्स के लिए इस पहल की अगुआई की। रीटेलर्स का काम ही कुछ ऐसा होता है कि दिनभर कई ग्राहकों से सामना होता है। इसलिए मौजूदा परिस्थितियों में उनके लिए खतरा और भी बढ़ जाता है।
सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता नियमों का पालन करना इस वक्त की ज़रूरत है। इसी के मद्देनजर आईटीसी ब्रांड्स ने रीटेलर्स को हाई क्वालिटी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध कराया ताकि हर वक्त उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सुरक्षा विंडो शील्ड औऱ सोशल डिस्टेंसिंग पर्दे पीवीसी से बने होते हैं। विंडो शील्ड फ्रेम्स रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनाए जाते हैं, जिनसे अच्छी सुरक्षा मिलती है।
रीटेलर्स की सुरक्षा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आईटीसी फूड्स ने एक कदम आगे बढ़ाकर सैनिटाइजेशन अभियान भी शुरू किया है, जो उत्तरी भारत से शुरु करते हुए दक्षिण और पूर्वी राज्यों के मेट्रो शहरों तक चलाया गया। इसे आगे चलकर अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा। इसके साथ ही, पूरे देश में रीटेलर्स को विंडो शील्ड फ्रेम्स भी दिये जा रहे हैं।
इस पहल पर बात करते हुए आईटीसी फूड्स के प्रवक्ता ने बताया कि “इतने सालों तक पूरे भारत में फैले हमारे रीटेलर्स के मज़बूत नेटवर्क ने हमारे प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचाने और हमारे ब्रांड्स को सफल बनाने में भरपूर मदद की है। मौजूदा परिस्थितियों में उनका यह सहयोग और भी ज़रूरी और महत्वपूर्ण रहा है। ऐसे में एक ज़िम्मेदार ब्रांड के तौर पर हमने यह महसूस किया कि उनके इस सराहनीय सहयोग और सेवाओं के बदले उनकी मदद करनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि अपनी इस पहल के ज़रिए उनके व्यापार को सुरक्षित बना सकेंगे। साथ ही, इस मुश्किल दौर में स्वच्छता के साथ आम उपभोक्ताओं की सेवा करने में उनकी मदद कर पाएंगे।“
इस अभियान की शुरुआत देश के दक्षिणी जिलों से हुई है, जिसे जल्द ही देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी, देश भर के करीब 25,000 रीटेलर्स तक इस पहल का लाभ पहुंचाने का इरादा रखती है।