तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा स्थित विद्यासागर स्मृति भवन में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार कर्मचारी यूनियन का चतुर्थ सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया । सम्मेलन दो दिवसीय था और इसका उद्घाटन शनिवार को हुआ था। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए करीब तीन सौ प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। सम्मेलन में स्थायी कर्मचारियों के साथ ही संविदा पर काम करने वाले पंचायत कर्मी, टैक्स कलेक्टर, नारी व शिशु कल्याण विभाग समेत अलग-अलग महकमों के अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हुए।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को कहीं सौ तो कहीं दो सौ रुपये दिहाड़ी पारिश्रमिक मिलता है। टैक्स कलेक्टरों से मासिक छह सौ रुपये पारिश्रमिक पर काम कराया जाता है। यह बड़े ही शर्म और अफसोस की बात है। यह सूरत बदलनी चाहिए। हमने छह सूत्री कार्यक्रम तय किया है। इसे लेकर आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। सम्मेलन में सुनिर्मल दास अध्यक्ष और सुभाशीष दास को सचिव कर नई राज्य कमेटी गठित की गई।