वैक्सीनेशन का साक्षी बनना गर्व की बात

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खतरनाक वायरस कोरोना से समूची दुनिया या यूं कहे पूरी मानवता लड़ रही है। जनता के स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसे मसले को संकीर्ण नजरिए में कैद करना गलत होगा। खड़गपुर तहसील के सबंग स्थित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित वैक्सीन प्रयोग कार्यक्रम में यह बात वक्ताओं ने कही। शनिवार को इस केंद्र में सौ स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में राज्यसभा सांसद डॉ . मानस भुइयां , सबंग की विधायक गीता भुइयां तथा ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष कांडार आदि शामिल रहे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि वैक्सीनेशन जैसे महत्ती घटना का साक्षी बनना गर्व की बात है। लोगों की लंबी प्रतीक्षा पूरी हुई । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में तत्परता दिखाई। पश्चिम मेदिनीपुर जिला और सबंग वासियों की ओर से हम इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। निश्चय ही यह कदम स्वस्थ समाज गढ़ने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − seven =