मुंबई। आईपीएल 2022 के हाइप्रोफ़ाइल मुक़ाबले में रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही बैंगलोर आईपीएल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह बैंगलोर को चेन्नई पर 2020 के बाद मिली पहली जीत है। इस मुक़ाबले में चेन्नई ने टॉस जीत कर बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा। बैंगलोर ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 173 रन बनाए। बैंगलोर की पारी में महिपाल लोमरोर ने 42 रन, कप्तान डुप्लेसी ने 38 रन, विराट कोहली ने 30 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 26 रन बनाए।
वहीं चेन्नई के लिए महीश तीक्षाणा ने तीन विकेट लिए तो मोइन अली ने भी दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 8 विकेट पर 160 रन बनाए और मुक़ाबला 13 रनों से हार गई। चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 37 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली तो बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने तीन, ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए. शाहबाद अहमद, जॉस हैज़लवुड और वानिंदु हसरंगा ने भी एक एक विकेट लिए।