कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर प्रबंधन पर हॉस्टलों के कमरे खाली कराने के लिए वहां इंटरनेट कनेक्शन काट देने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि प्रबंधन की तरफ से कोरोना महामारी को देखते हुए हॉस्टलों के कमरों को जून के अंत तक खाली करने को कहा गया था। 10,000 से अधिक छात्रों व अनुसंधानकर्ताओं ने कमरे खाली भी कर दिए थे लेकिन करीब 100 छात्र व अनुसंधानकर्ता वहीं रह रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पांच हॉस्टलों के कमरों का इंटरनेट कनेक्शन काट दिया गया है, जहां 65 अनुसंधानकर्ता व बी.टेक, एम.टेक की पढ़ाई कर रहे छात्र रह रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक वे हॉस्टल से कहीं नहीं जा सकते।
आइआइटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार बीएन सिंह ने बताया-‘शुरू में छात्रों व अनुसंधानकर्ताओं ने यात्री वाहन उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए हॉस्टल खाली करने के लिए कुछ समय मांगा था लेकिन जून से अब तक दो महीने बीत गए लेकिन उन्होंने कमरे खाली नहीं किए हैं। ऐसा अनिश्चितकाल तक नहीं चल सकता।