अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : डीपीआरएमएस ने मनाया महिला दिवस

खड़गपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना की ईकाई ने खड़गपुर कारखाना में संविदा महिला कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साड़ी प्रदानकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के नवनिर्वाचित महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, खड़गपुर कारखाना इकाई के कारखाना सचिव पी.के. कुंडु, संगठन मंत्री कौशिक सरकार, शाखा अध्यक्ष संतोष सिंह, शाखा कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश्वर राव तिरूपुराना, सहायक सचिव प्रकाश रंजन तथा अन्य पदाधिकारीगण यथा उमा शंकर प्रसाद, मनोज कुमार यादव, श्यामंत, कुमार, के. अशोक कुमार आदि उपस्थित थे। संविदा महिला कर्मचारियों में सोनी, पूजा, अनिता सिंह, वंदना, नागमणी, वसंती, नरसम्मा, नीलम, आर कविता, विनांशु, रीता हेम्ब्रम, उषा चौधरी, एस लक्ष्मी, के. ममता, सुमन राव, बिजली नाग, शंकरी माईती व सोमा को साड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महामंत्री बलवंत सिंह कहा कि नारी समाज का मजबूत स्तम्भ है, बिना नारी के समाज अधूरा है। कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने महिला सहकर्मियों को बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की। जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा ने कहा कि मां, बहन, पत्नी, बेटी, दोस्त या सहकर्मी के रूप में नारी का योगदान अतुलनीय और महत्वपूर्ण है, इसलिए नारी का सम्मान करना प्रत्येक पुरूष का कर्तव्य है। कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने सभी महिलाओं को बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के लिए मातृशक्ति सर्वदा पूजनीय रहा है। “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” यह दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ का मूलमंत्र रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − two =