Img 20231207 Wa0040

हिन्दी साहित्य परिषद का अंतर्राष्ट्रीय काव्य महोत्सव सह सम्मान समारोह सम्पन्न

कोलकाता। हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा गत संध्या अंतराष्ट्रीय काव्य महोत्सव सह सम्मान समारोह महानगर कोलकाता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजीव नन्दन मिश्र के मंगलाचरण गणेश वन्दना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जापान की डॉ. रमा शर्मा थी। उन्होंने हिन्दी साहित्य परिषद के कार्यों व उद्देश्यों की सराहना की। उन्होंने जापान में हिन्दी के प्रचार-प्रसार को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं अपनी सच्चा हिन्दुस्तानी सहित कई रचना सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. कविता किरण ने अपनी कविताओं से खूब वाहवाही बटोरी।

परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शुक्ल ने अतिथियों के स्वागत के साथ परिषद को नवांकुरों के लिए समर्पित बताया। उन्होंने देश के साथ- साथ विदेशों में हिन्दी की अलख जगाने एवं प्रचार-प्रसार को परिषद का उद्देश्य बताया। विशिष्ट अतिथि प्रभात खबर के सम्पादक व साहित्यकार कौशल किशोर त्रिवेदी तथा अतिविशिष्ट अतिथि ताजा टीवी व छपते-छपते समाचार पत्र के प्रबन्ध निदेशक विशम्भर नेवर जी ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना प्रेषित की।

कार्यक्रम में डॉ. रमा शर्मा, आचार्य जमाल अहमद जमाल, डॉ. कविता किरण एवं योगेन्द्र शुक्ल सुमन को साहित्य सारस्वत सम्मान से सम्मनित किया गया। हिन्दी साहित्य परिषद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष गीतेश्वर बाबू घायल की “कलमुँही नौकरियाँ” सहित कई रचनाओं से पूरा हॉल तालियों से गूँजता रहा। युवा कवि व लेखक राजीव नन्दन मिश्र की रचना मैं सर्वश्रेष्ठ सनातन हूँ सुनकर श्रोताओं ने खूब सराहना की। नसीम अख्तर ने अपने गजल और शेर सुनाकर खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम का संचालन मौसमी प्रसाद एवं रौनक अफ़रोज ने किया।

कमांडेंट बिजेन्द्र शर्मा, चन्द्रिका प्रसाद अनुरागी, शब्दाक्षर के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, स्नेहा रॉय, रचनाकर के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चौधरी, ब्राह्मण युवा मंच के अध्यक्ष तारकनाथ दुबे, सुप्रा पेन के एमडी संजीव जैन, दयाल स्टेशनरी के एमडी वीरेन्द्र गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, नन्दू बिहारी, प्रियंका चौरसिया, आलोक चौधरी, वन्दना पाठक, रीमा पांडेय, प्रदीप धानुक, दयाशंकर मिश्र, देवेश मिश्र, आलोक चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *