जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी में फिर एक बार दिखा अमानवीय दृश्य। जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद उसके पति व बेटे ने शव को अपने कंधे पर लेकर जाने को मजबूर हो गये। जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विकसित तो कर दिया गया है, लेकिन वहां लोगों को कितनी परिसेवा मिल पाती है यह दृश्य इस बात का खुलासा करता है।
जलपाईगुड़ी जिले के सुदूर क्रांति से एक व्यक्ति अपनी पत्नी को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल लेकर गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। लेकिन शव को घर तक पहुंचाने के लिए अस्पताल की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया।
एम्बुलेंस या शववाही नहीं मिलने पर लाचार पति और मृतका के बेटे ने शव को कंधे पर लेकर घर की ओर निकल पड़ा। अस्पताल की ओर से उन्हें कोई शववाही गाड़ी तक नहीं मिली। सोशल मी़डिया के चलते खबर फैलते देर नहीं लगी। मामले की खबर फैलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।